¡Sorpréndeme!

हनुमान जी ने भी किया था विवाह | Hanuman ji had also married | Amazing Facts

2018-04-24 8 Dailymotion

हनुमान जी ने भी किया था विवाह | Hanuman ji had also married | Amazing Facts
हनुमानजी को एक ब्रह्मचारी के रूप में तो सभी जानते हैं। उन्हें बाल ब्रह्मचारी के नाम से भी पुकारते है। इस बात के बारें में भी सभी जानते हैं कि उनका एक पुत्र था जिसका सामना भगवान राम और लक्ष्मण को पाताललोक में बचाते वक्त हुआ था। लेकिन क्या आपने कभी हनुमानजी के विवाह या उनकी पत्नी के बारे में सुना है। शायद ही ऐसी कोई घटना या कोई बात आपने सुनी हो। लेकिन आपको बता दे कि हनुमानजी का भी विवाह हुआ था। आइए आपको बताते है हनुमानजी के विवाह के बारे में